हिमाचली युवाओं को नशे में लिप्त देख सुंदरनगर के 4 युवाओं ने कर डाला शॉर्ट फिल्म का निर्माण

समाज को नशे की लत से दूर रहने का दिया संदेश

0
2507

सुंदरनगर  : प्रदेश के युवाओं के साथ नशे की लत में फंसे अपने दोस्तों को देख चार दोस्तों ने समाज में इसके दुष्प्रभाव का संदेश देने के लिए फिल्म का निर्माण कर डाला। फिल्म को किसी बड़े कैमरे नहीं बल्कि मोबाइल से शूट किया। कभी किसी ने कैमरा पकड़ा तो कभी किसी ने और बना डाली एक ऐसी शॉर्ट फिल्म जिसकी हर ओर जमकर सराहना हो रही है। फिल्म की पटकथा लेखन और निर्देशन जोगिंदर सिंह ने किया जबकि कलाकारों में हितेष शर्मा, सौरभ शर्मा, निखिल, हितेष कुमार और जोगिंदर स्वयं शामिल हैं। सुंदरनगर के पुराना बाजार में एक घर और उसके आसपास शूट की गई इस फिल्म को बनाने के बाद यू-टयूब पर लांच किया गया।

नशे की लत लगने पर कैसे एक दोस्त पैसों के चक्कर में गलती से अपने दोस्त की जान ले लेता है लेकिन जब तक उसे इस बात का एहसास होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। अपनी इस गलती पर उसे इतना पछतावा होता है कि स्वयं को भी मौत के हवाले कर देता है। फ़िल्म के कलाकार हितेश शर्मा ने बताया कि उनके कई दोस्तों के साथ हिमाचल का युवा नशे की लत में लग चुका है वें कई बार नशे की लत में लगे अपने दोस्तों को कई बार समझा चुके हैं, लेकिन वे नशे की दलदल में इतना धंस गए हैं कि इस विषय पर किसी से बात तक नहीं करना चाहते हैं। इस विषय को लेकर उन्होंने अपने कालेज के कुछ कलाकार दोस्तों से बात की, तो उन्होंने इस पर शॉट फिल्म बनाकर समाज को नशे की लत से दूर रहने का संदेश देने की बात कही। यहीं से फिल्म की कहानी शुरु हुई और आपसी सहयोग से नशे की लत शीर्षक से बनाई फिल्म आज सबके सामने है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि  प्रदेश का युवा जो नशे की दलदल में फंस चुका है वे बाहर निकल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here