कालाअंब की फार्मा कंपनी की 4 महिला कर्मी पाई गई पाॅजीटिव

फार्मा कंपनी में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के प्राइमरी कान्टेक्ट में आई थी चारों

0
409


नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक फार्मा कंपनी से एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। रविवार शाम मेडिकल काॅलेज नाहन से जिला सिरमौर प्रशासन को मिली रिपोर्ट में कालाअंब की फार्मा कंपनी से अब 4 महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव पाई गई है। ये चारों महिलाएं उक्त फार्मा कंपनी से पहले मिले संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आई थी। वहीं जिला सिरमौर से 6 लोग कोरोना से मुक्त हुए है।

डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल काॅलेज से 72 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिसमें 68 सैंपल नेगेटिव पाए गए है। जबकि 4 पाॅजीटिव मामले सामने आए है। डीसी ने बताया कि 23 से 43 साल के बीच उम्र की ये चार महिलाएं शामिल हैं, जो कालाअंब की फार्मा कंपनी से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के प्राइमरी कान्टेक्ट में आई थी। डीसी ने बताया कि इसके अलावा 6 फाॅलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें एक महिला सहित 6 लोग कोरोना मुक्त हुए है। डीसी ने सभी लोगों से एक बार फिर कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here