स्वर परीक्षा में लिया 350 कलाकारों ने भाग

0
460

shimla summer festival 2016
अन्तर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव-2016 के लिए बचत भवन में चल रही स्वर परीक्षा आज समाप्त हो गई। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑडिशन में कुल लगभग 350 कलाकारों ने गायन, नृत्य व उद्घोषक के लिए अपनी स्वर परीक्षा दी। उपायुक्त ने बताया कि स्वर परीक्षा के दौरान अधिकतर गायकों का रूझान लोक गायन की ओर देखा गया, जो हमारी पारम्परिक विधा के संरक्षण के लिए अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने स्वर परीक्षा में निर्णायक मंडल के रूप में संगीत विभाग हिमाचल प्रदेश के पूर्व अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आर एस शांडिल, संगीत विधा से जुड़े आकाशवाणी शिमला के उदघोषक डॉ. हुकुम शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला भाषा अधिकारी त्रिलोक सूर्यवंशी का भी इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वाद्य यंत्र संचालन, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय शिमला के नाट्य इकाई के कलाकारों द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here