आईजीएमसी शिमला में कोरोना से हुई 34वीं मौत

सिरमौर में कोरोना से हुई दूसरी मौत, नाहन, त्रिलोकपुर का था मृतक

0
449



नाहन: डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से 26 अगस्त को शिमला आईजीएमसी रेफर किए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। कोरोना से जिला सिरमौर में यह दूसरी मौत है। मृतक व्यक्ति त्रिलोकपुर के समीप मीरपुर कोटला क्षेत्र से ताल्लुक रखता था। शिमला में संबंधित पॉजीटिव व्यक्ति की मौत के बाद अब जिला प्रशासन की मदद से शव उसके पैतृक गांव मीरपुर कोटला लाने के लिए एंबुलेंस भेज दी गई है। कोविड-19 नियमों के मुताबिक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में ही किया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना से यह 34वीं मौत है। जबकि जिला सिरमौर में कोरोना से यह दूसरी मौत हुई है। इससे पहले जुलाई माह में नाहन के गोबिंदगढ मोहल्ला की एक महिला ने भी आईजीएमसी में दम तोड़ दिया था, जो कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि नाहन से रेफर किए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की सूचना जिला प्रशासन को शिमला आईजीएमसी से मिली है। संबंधित व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव थे, लेकिन उनकी किडनी ट्रांसप्लाट भी हुई थी। डीसी ने बताया कि इस मामले में जो भी आवश्यक कार्रवाई है, वह की जा रही है। शिमला से शव को लाया जा रहा है। साथ ही आज शाम तक कोविड-19 नियमानुसार दाह संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here