कोरोना के चलते देश में चल रहे कर्फ़्यू के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को वापस लाने के लगातार सरकार प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा रेल सेवा की व्यवस्था के माध्यम से अब तक 3428 लोगों की प्रदेश वापसी हुई है।प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र और गोवा के अपने नोडल अधिकारियों के जरिए हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को वापस लाने के लिए गोवा से दो, महाराष्ट्र से दो और नागपुर से एक रेल की सुविधा का प्रबंध किया है। इन रेलों के माध्यम से 13 से 17 मई, 2020 के दौरान कुल 3428 व्यक्ति वापस लौटे हैं।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 13 मई को गोवा से ऊना के लिए 1486, 14 मई को नागपुर से पठानकोट 78, 16 मई को गोवा से ऊना 582 और मुम्बई से ऊना 736 लोग, जबकि 17 मई को पुणे से ऊना 546 लोग वापस पहुंचे।