
घनाहट्टी और बनूटी के बीच रविवार रात चैली के पास एक निज़ी कार नंबर HP58A- 7878 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्न एंड स्नो होटल के मालिक अंकित तौर पर हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात हुआ है। सोमवार सुबह पुलिस को हादसे की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।