शिमला जिला में 31 जुलाई, 2016 तक मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला डी.के.रतन ने बचत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के ऑबजर्वर जे.के. राव भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि जिले में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण कार्य का निपटारा किया जाएगा।
डी.के.रतन ने बताया कि मतदाता सूचियों में संशोधन सॉफ्ट वेयर के माध्यम से त्रुटियों का निवारण किया जायेगा, जिसकी सूची पुष्टि बीएलओ के माध्यम से की जायेगी। हरबंस धीमान, निर्वाचन अधिकारी मुंशी शर्मा, नायब तहसीलदार, जिला निर्वाचन कार्यालय ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शुद्धिकरण विषय पर प्रशिक्षण दिया। प्र्रशिक्षण में शिमला जिला के समस्त सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन कानूनगो, डाटा एंट्री ऑप्रेटर ने भाग लिया।