सांप के काटने से 30 वर्षीय महिला की आईजीएमसी में मौत

हफ्ते भर के भीतर एक ही सांप के काटने से परिवार में हुई दूसरी मौत ,सदमे में पूरा परिवार

0
358


नाहन: धारटीधार क्षेत्र की नेहलीधीड़ा पंचायत की एक 30 वर्षीय महिला की सांप के काटने से मौत हो गई है। इसके चलते महिला के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जानकारी मिली है कि चंद दिनों पहले ही महिला के ताया ससुर की भी सांप के काटने से मौत हो गई थी। एक सप्ताह के भीतर एक ही परिवार में यह दूसरी मौत है। बताया जा रहा है कि महिला राखी देवी निवासी चाई महडोग को करीब एक सप्ताह पहले घास काटते समय पांव में किसी जहरीली कीड़े के काटने का आभास हुआ था। इसके बाद महिला की निरंतर तबीयत बिगड़ती चली गई। इस दौरान महिला का घरेलू उपाचार किया गया, जिसमें महिला को सांप द्वारा काटे जाने की बात कही गई। महिला की हालत में सुधार न होने के कारण उसे सिविल अस्पताल ददाहू व पांवटा साहिब के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया। मेडिकल कॉलेज में इसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया, जहां रविवार देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

महिला के निधन पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने शोक जताते हुए जिला प्रशासन से पीडित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग भी की है। बता दें कि सप्ताह भर पहले ही उसके जेठ नारायण दत्त शर्मा की भी सर्प के काटने से मौत हो गई थी। अब महिला की मौत के बाद पूरा परिवार सदमें में है। महिला अपने पीछे पति और दो बच्चों को छोड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here