
पांवटा साहिब: पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आने वाली फूलपुर पंचायत में 30 वर्षीय एक युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले के जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फूलपुर पंचायत के बांगरण गांव में एक 30 वर्षीय युवक सचिन कपूर पुत्र गुमान सिंह ठाकुर निवासी गांव मानल पंचायत भजौन की नशे का ओवर डोज लेने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले 5-6 साल से यह परिवार अपने नए घर बांगरण में शिफ्ट हुआ था। सोमवार रात करीब 11 बजे के लगभग सचिन की अचानक तबीयत बिगड़ी। उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर माता-पिता परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां नशीला पदार्थ पड़ा था। परिजन उसे सिविल अस्पताल पांवटा ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि मृतक सचिन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। इसके पास एक दो साल की बेटी व पत्नी की भी इसी महीने डिलीवरी होनी है। बताते हैं कि युवक पहले से नशे का आदि रह चुका था।