30 वर्षीय युवक ने तार को फंदा बनाकर की आत्महत्या

नहीं मिला सुसाइड नोट, कालाअंब की फार्मा कंपनी में काम करता था मृतक

0
771



नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 30 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त रघुवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी पंजाहल के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक मामला रविवार देर शाम का है। मृतक युवक ने अपने कमरे के बाथरूम में रोड़ की तार से आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। जानकारी के अनुसार युवक कालाअंब में एक फार्मा कंपनी में काम करता था।

मामले की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाथरूम लॉक किया गया था। पुलिस ने बाथरूम की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश किया, जहां युवक को मृत हालत में पाया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवक ने रोड़ में इस्तेमाल की जाने वाली तार को गले में बांधकर खुदकुशी की। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि कालाअंब पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here