
मंडी: मंडी जिला में बुधवार सुबह कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 2 मामले मंडी शहर और एक मामला सरकाघाट उपमंडल में पाया गया है। मंडी शहर से सामने आया एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति भाजपा मंडी में प्रवक्ता और एडवोकेट का कार्य करता है। इस संक्रमित का राजनीतिक और विभिन्न सरकारी कार्यालयों आदि में काफी अधिक आना जाना है। बताया जा रहा है कि संक्रमित हाल ही में शिमला सचिवालय भी जा कर आया है। वहीं इनके कोरोना संक्रमित आने के कारण राजनीतिक और सरकारी कार्यालयों के लोगों ने अपने आप को सेल्फ क्वारंटाईन भी कर लिया है।
पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी में 3 नए कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इन नए मामलों में मंडी शहर के पैलेस कालोनी से 40 वर्षीय व्यक्ति व शहर के मंगवाई मोहल्ले में विश्वकर्मा मंदिर के समीप एक 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऋगवेद ठाकुर ने कहा कि तीसरे मामले में सरकाघाट के बलद्वाड़ा के भांबला के गांव गुरमझवाड़ का एक 46 वर्षीय व्यक्ति नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित आए हैं। मंडी के शाला से आए कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के कांटेक्ट हिस्ट्री में थे और भांबला से आए कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की दिल्ली की ट्रेव्ल हिस्ट्री है जो होम क्वार्नटाइन में था। संक्रमितों की कांटेक्ट लिस्ट खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि मामलों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार एहतियातन कदम उठा दिए गए हैं।