कोविड-19 से संक्रमित तीनों व्यक्ति पहुंचे आईजीएमसी

0
977


कोविड-19 से संक्रमित तीनों व्यक्ति को रविवार सुबह आईजीएमसी पहुँचाया गया है। आईजीएमसी पहुंचने के बाद डाॅक्टरों की टीम ने इनका उपचार शुरू कर दिया है। वहीं इनके ईलाज में जुटी टीम की ओर से पूरी सावधानी बरती जा रही है। गौर रहे कि शनिवार को आईजीएमसी में जांच के लिए बद्दी क्षेत्र से कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 7 केस पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें से चार व्यक्ति कोरोना की वजह से चंडीगढ़ पीजीआई में मरने वाली महिला के सबंधी बताए जा रहे हैं, जबकि तीन अन्य व्यक्ति दिल्ली में तब्लिगी जमात में शामिल होने के चतले संक्रमण की चपेट में आने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के चार संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here