
नाहन: जिला सिरमौर में कोरोना का अटैक लगातार जारी है। वीरवार दोपहर को जिला सिरमौर में 28 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 20 नए मामले मोहल्ला गोविंदगढ़ के हैं । इससे पहले मोहल्ला गोविंदगढ़ में 90 संक्रमित थे। आज नए केस आने के बाद मोहल्ला गोविंदगढ़ में 110 संक्रमित का आंकड़ा पहुंच गया है। अब जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा आंकड़ा 125 हो चुका है। वीरवार दोपहर को 28 मामलों में 6 पांवटा साहिब के हैं। 20 मोहल्ला गोविंदगढ़ और 2 होम क्वारन्टीन किए गए ददाहू से है।
जिला सिरमौर प्रशासन ने मोहल्ला गोविंदगढ़ के सभी लोगों के सैंपल वीरवार शाम तक एक एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत प्रतिदिन 200 से 300 के बीच सैंपल लिए जा रहे थे। हर रोज 15 से 25 के बीच कोरोना संक्रमित आ रहे थे। उधर, डीसी डॉ. आर के परूथी ने 28 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है।