मंडी। हिमाचल प्रदेश में मौसम की खराबी की वजह से ऊँची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. थुनाग के माँ शिकारी देवी मंदिर में भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने शिकारी माता मंदिर के कपाट पंद्रह दिन पहले ही बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब मंदिर के कपाट मार्च 2023 तक कपाट बंद रहेंगे.
इससे पहले 1 दिसंबर से माँ के मंदिर के कपाट बंद किए जाते थे. लेकिन इस बार जल्द बर्फबारी पड़ने से मंदिर के कपाट जल्द बन्द किए गए हैं. प्रशासन ने ट्रैकिंग और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. एसडीएम थुनाग एवं अध्यक्ष शिकारी माता मंदिर कमेटी पारस अग्रवाल ने ये जानकारी दी है.