150 फीट खाई में गिरी पिकअप 23 वर्षीय युवक की मौत, दीवाली के दिन बुझा घर का चिराग

मंडी-करसोग सड़क पर प्राला कशॉट के समीप हुआ हादसा,घर की छत पर मिले टिपर के टायर से मिली दुर्घटना की जानकारी

0
487

मंडी : हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार हाथों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में मंडी-करसोग सड़क पर प्राला कशॉट के समीप एक पिकअप के लुढ़कने के 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप बखरौट की ओर जा रही थी। अचानक प्राला कशॉट के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई। गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़कने वाली जगह पर न तो कोई पैरापिट था और न ही क्रेश बैरियर था। लोगो की माने तो अगर क्रेश बैरियर होता तो युवक की जान बच सकती थी।

जानकारी के अनुसार दीवाली की सुबह जब पिकअप प्राला कशॉट के समीप पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए। लोगों को दुर्घटना की जानकारी का पता उस समय चला जब एक घर की छत के ऊपर पिकअप का एक टायर गिरा था। इसके बाद गांव के लोगों ने गाड़ी की तलाश शुरू की और घायल को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग पहुँचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वही तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here