एटीएम से नहीं निकलेंगे 2 हजार के नोट

0
721

जल्द ही 2 हजार के नोट एटीएम से निकलना बंद हो जाएंगे। अभी तक यह फैसला इंडियन बैंक की ओर से लिया गया है। लेकिन आने वाले समय में अन्य सभी बैंक भी अपने एटीएम में इन 2 हजार के नोटों को डालना बंद कर सकते हैं। नोटबंदी के बाद अस्तित्व में आए 2 हजार के नोट एटीएम से निकलना तो बंद होगो, लेकिन इन नोटों की वैधता जारी रहेगी। कई बैंकों ने अपने एटीएम में 2000 के नोट वाली ट्रे हटा ली है। बैंकों ने खुद ही अपने एटीएम में छोटे नोट डालना शुरू कर दिया है, जिससे ग्राहकों को सुविधा हो। गौर रहे कि नोटबंदी के समय तत्काल में मुद्रा की आपूर्ति जरूरी थी, इसलिए 2000 के नोट व्यापक पैमाने पर छापे गए। अब बाजार में 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में चलन में है, इसलिए धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से कम किए जा रहे हैं।


इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वो अपने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं डालेगा। इसके लिए बैंक ने अपने सभी ब्रांच को जानकारी भी दे दी है। बैंक ने 17 फरवरी 2020 को ही एक सर्कुलर जारी कर दिया था। इस संदर्भ में इंडियन बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहकों को इसे रिटेल आउटलेट्स और अन्य जगहों पर एक्सचेंज कराने में परेशानी होती है। बैंक के सर्कुलर के अनुसार 1 मार्च 2020 के बाद से इंडियन बैंक के एटीएम में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसेबल कर दिया जाएगा। यानी यह उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही बैंक ने कहा है कि ग्राहकों के लिए एटीएम मशीनों में 200 रुपये के नोटों के कैसेट्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here