मंडी: मंडी जिला में एक बार फिर से कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। इस बार सबसे बड़ा धमाका मंडी शहर में हुआ है। मंडी शहर से ही 16 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 11 मामले मंडी शहर के रामनगर वॉर्ड से हैं। अभी आई रिपोर्ट में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 11 रामनगर वॉर्ड से, 3 टारना वॉर्ड से, 1 पैलेस कालोनी वॉर्ड से, एक जेल रोड वॉर्ड से और एक निजी होटल में रूका हुआ शख्स शामिल है। वहीं बल्ह से 2 और मामले सामने आए हैं जबकि गोहर से एक नया मामला सामने आया है। वहीं तीन वह लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजे गए थे। उस लिहाज से आज 23 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन सरकारी तौर पर गणना 20 की ही होगी क्योंकि तीन पॉजिटिव मामलों की गिनती पहले हो चुकी है।
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने 20 नए मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग वही हैं जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। कुछ लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जहां-जहां से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है और पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। लक्ष्ण की पुष्टि होने पर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। यह मंडी जिला में कोरोना का तीसरा बड़ा ब्लास्ट है। इससे पहले 24 जुलाई को सबसे ज्यादा 26 मामले सामने आए थे जबकि 25 जुलाई को 15 मामले सामने आए थे। कुछ और सैम्पल्स की भी जांच की जा रही है जिससे और पॉजिटिव मामले आने की संभावना जताई जा रही है।