शिमला । कुल्लू मनाली में अगले वर्ष एशिया की पहली रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजिन किया जायेगा। एशिया में पहली बार आयोजितहोने जा रही इस चैंपियनशिप के लिए वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन ने भी हरी झंडी दे दी है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन और इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन ने व्यापक सर्वे के बाद ब्यास नदी की जलधारा को राफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए उपयुक्त एवं वैश्विक स्तर की बताया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली में अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से न केवल स्थानीय राफ्टरों को बड़ा मंच मिलेगा, ब्लकि एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि एशिया की पहली चैंपियनशिप के लिए चीन, ईरान और नेपाल ने भी आवेदन किया था, लेकिन वर्ल्ड राफ्टिंग फैडरेशन ने कुल्लू-मनाली को इसकी मेजबानी का गौरव प्रदान किया है।