19 वर्षीय युवक ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, बुरी तरह झुलसा

0
364

पांवटा साहिब: उपमंडल के आजीवाला में एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी। इस घटना में वह 40 फीसदी जल गया। पुलिस जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवक रिंकू निवासी आदर्श कालोनी राजबन अपने मामा के पास आजीवाला आया हुआ था। इस दौरान वह जब किसी काम से बाहर निकल गया। इस बीच उसके जाने के बाद पीछे से उसकी मां बेटे की मोटरसाइकल लेकर अपने घर राजबन चली गई। जब रिंकू अपने काम से वापस आया और वापिस आ कर मोटसाइकल उस जगह पर नहीं देखी, जहां पार्क की गई थी तो उसने जब अपने मामा से पूछा तो उन्होंने बताया कि उसकी माता उसकी मोटरसाइकल ले गई है। यह सुनने के बाद रिंकू को गुस्सा आ गया। पास पेट्रोल की केनी से अपने ऊपर पट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत आग भुजाने के बाद 108 को फोन किया व उसे अस्पताल लेकर आए। ज्यादा जलने के कारण डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया जिसके बाद उसके परिजन उसे नाहन के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा।

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here