15 प्रतिभागी गुलमर्ग में आयोजित होने वाले आईस कैंप में लेंगे हिस्सा

15 सदस्यीय प्रतिभागियों में 8 लड़कियों और 7 लड़कों का चयन

0
499

लाहुल स्पीति के काजा में बने आईस हाॅकी रिंक में प्रशिक्षित हो रहे आईस हाॅकी प्रतिभागियों में से 15 प्रतिभागी गुलमर्ग में आयोजित होने वाले एंडवास आईस हाॅकी कैंप के लिए मंगलवार को रवाना हो गए। एडीएम ज्ञान सागर ने 15 सदस्यीय प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाहुल स्पीति के लिए ऐतिहासिक दिन है कि आठ लड़कियां और सात लड़के राष्ट्रीय आईस हाॅकी कैंप जोकि गुलमर्ग में होने जा रहा है, में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह यहां के बच्चों, आर्थिकी और टूरिज्म के लिए काफी अच्छा है। इससे बच्चों में आइस हाॅकी के प्रति उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां के बच्चे राष्ट्रीय टीम के लिए भी चयनित होंगें।
वहीं इस मौके पर कैंप नेशनल कोच अमित बेरवाल ने कहा कि काजा में शुरू हुए कैंप में 30 बच्चों का हमने बेसिक आईस हाॅकी के लिए चयन किया था। इनमें से 15 बच्चों को गुलमर्ग में होने के वाले राष्ट्रीय आईस हाॅकी कैंप में ले जाया जा रहा है। गुलमर्ग में एक जनवरी से 14 जनवरी तक एंडवास बेसिक कैंप होगा। स्पीति का वातावरण विंटर स्पोटर्स के लिए काफी अनुकुल है और हमारा लक्ष्य है कि यहां से बच्चे तैयार होकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेें। उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों को बेसिक सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 15 प्रतिभागियों के साथ तीन शिक्षक सोनम छोडन, लोबजंग छोजंम और छविंग दोरजे भी जा रहे है। इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

15 सदस्यीय प्रतिभागियों में 8 लड़कियां और 7 लड़के:


15 सदस्यीय प्रतिभागियों के दल में आठ लड़कियां और सात लड़के शामिल है। इसमें कर्मा येषी खांडो उम्र 12 वर्ष, छेरिंग डोलमा 13 वर्ष, नवांग लामो 15 वर्ष, सोनम आंगमो 12 वर्ष, रिगजिन डोलमा उम्र 13, तेजिंन डोलमा,नवांग छुटिक, और सोनम देचेन गर्ल श्रेणी में है जबकि सोन बांगचुक 12 वर्ष, कुंगा बांग्पो 12 वर्ष, तेजिंन योतेन , टाकपा यशे 15 वर्ष, तेजिंन जांग्वो 12 वर्ष,धोडुप ज्ञयालसन 13 वर्ष, और सोनम दोरजे 12 वर्ष ब्याॅज श्रेणी वर्ग में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here