प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लहलहाए 130 किसानों के खेत खलिहान

सिंचाई सुविधा मिलने से लोग नगदी फसलें उगाकर कमा रहे आजीविका ..

0
931

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लहलहाए 130 किसानों के खेत खलिहान

मंडी: मंडी जिला में कृषि विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने से किसानों के खेत खलिहान लहलहाने से किसानों के चेहरे खुशी से चहक उठे हैं। उपमण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी मंडी डॉ. नरेश ने बताया कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत करीब 70 लाख की अनुदान राशि से 130 किसानों की 47 हैक्टेयर भूमि को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई। योजना के तहत किसानों को जल भण्डारण टैंक व बोरवैल की सुविधा प्रदान की गई है।


योजना के लाभार्थी द्रंग विधान सभा की दूर दराज की ग्राम पंचायत शेगली के खीमे राम ने बताया कि भू-संरक्षण विभाग मंडी की मदद से उन्होंने 52000 लीटर का जल भण्डारण टैंक बनवाया है । इसमें जल स्रोत्र से पानी भी पहुंचाया गया जिससे उनके साथ-साथ आस पड़ोस के 15 लोग अपनी 22 बीघा जमीन में नगदी फसलें उगाकर अपनी आजीविका कमा रहे हैं। योजना के एक और लाभार्थी बल्ह विधान सभा की गलमा पंचायत के ललित कुमार का कहना है कि उन्हें इस योजना के तहत 2.40 लाख की अनुदान की राशि मिली । विभाग की मदद से 60 हजार लीटर का भण्डारण टैंक तैयार करवाया । जिससे आज इस सूखे क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो पाई है और अब इस भूमि पर टमाटर, बैंगन, खीरा, घीया, करेले इत्यादि नगदी फसले उगाकर अपनी व परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना से गांव के अन्य किसान भी लाभ उठा रहे हैं। उपमण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी का कहना है कि विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं जिनमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ साथ मुख्यतः सौर सिंचाई योजना, जल से कृषि को बल व बहाव सिंचाई योजना मुख्य रूप से किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here