
नाहन। शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन से आज शुक्रवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मामले और सामने आए हैं। गत वीरवार को भेजे गए सैंपल में से 100 की रिपोर्ट आनी बाकी थी, जिसमें 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 85 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 2 की रिपोर्ट इनकनक्लुसिव आई है।
जिला दंडाधिकारी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 13 नए पॉजिटिव आए मामलों में 8 युवक/पुरूष जिनकी उम्र 10 से 42 वर्ष के बीच शामिल हैं। वहीं 5 युवती/महिलाओं की उम्र 9 से 46 वर्ष के बीच है। सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में अब कुल 147 एक्टिव मामले हो चुके हैं।