चंडीगढ़, मोहाली व पंचकुला से 1239 लोगों की प्रदेश वापसी …जय राम ठाकुर

एचआरटीसी बस चालकों का जताया आभार

0
479

प्रदेश सरकार ने ट्राई-सिटी में फंसे 1239 लोगों की घर वापसी करवाई है। एचआरटीसी की 49 बसों से  मंडी, बिलासपुर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के लोग अपने घर पहुंचे है। इन लोगों में 622 लोग मंडी जिला, 365 बिलासपुर जिला, 191 कुल्लू जिला और 61 लाहौल-स्पीति जिला से संबंधित हैं।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में आए सभी 1239 लोगों के स्वास्थ्य की पूरी तरह जांच की जाएगी ताकि जुकाम और खांसी के लक्षणों का पता लगाया जा सके और जांच के बाद पुष्टि होने उन्हें होम कोरेंटाइन में रखा जाएगा।जय राम ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों विशेषकर रेड या ऑरेंज जोन से वापस हिमाचल आने वाले लोगों को होम कोरेंटाइन में रहना होगा और इसके अलावा उन्हें अपने परिजनों के साथ भी उचित दूरी बनाएं रखनी होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों  की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि वे प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और  होम कोरेंटाइन में रहकर कोरोना संकट की इस लड़ाई में  सरकार का करे।साथ ही मख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रदेश के लोगों को लाने में विशेष भूमिका निभाने वाले एचआरटीसी की बसों के चालकों और परिचालकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here