फिर पकड़ी रफ्तार, सिरमौर में कोरोना के नए 12 मामले

नाहन, कालाअंब व शिलाई से मिले कोरोना संक्रमित

0
553

नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार शाम नाहन मेडिकल काॅलेज से प्राप्त रिपोर्ट में एक बार फिर 12 पाॅजीटिव मामले सामने आए है। ये मामले नाहन, कालाअंब व शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल रविवार को 211 सैंपल जिसमें 202 नए व 9 रिपीट सैंपल शामिल हैं, जांच हेतू भेजे गए है, जिनमें से 130 नए व एक रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 11 नए व एक रिपीट सैंपल पाॅजीटिव पाॅजीटिव पाया गया है। एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है। वहीं अन्य 60 नए व 8 रिपीट सैंपल की जांच होना अभी शेष है। आज शाम मिले 12 नए मामलों में 8 पुरूष व 4 महिलाएं शामिल है।


जिला प्रशासन द्वारा नए मामलों को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक आईटीआई नाहन के समीप 18 वर्षीय युवती व 44 वर्षीय महिला पाॅजीटिव मिली है, जोकि पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे। वहीं नाहन के रामकुंडी क्षेत्र से 27 व 47 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजीटिव पाए गए है। इसके अलावा यूनाइटेड बिस्किट्स कालाअंब के उद्योग से 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। नाहन का 25 वर्षीय पुरूष भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा कालाअंब की गनोसिज फार्मा कंपनी से 32 व 33 वर्षीय व्यक्ति, नाहन के समीप शंभूवाला से 36 वर्षीय पुरूष, कमरऊ के टटियाणा से 28 वर्षीय व्यक्ति, बराथल मधाना से 22 वर्षीय युवक व नाहन के अमरपुर मोहल्ला से 23 वर्षीय युवती पाॅजीटिव पाई गई है। डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज शाम 12 नए मामले सामने आए है, जिन्हें कोविड केयर सैंटरों में शिफट किया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here