स्टोक्स से मिला क्यारा पंचायत का प्रतिनिधिमंडल

0
1065

Vidya Stokes

ठियोग की क्यारा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स से शिमला में मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में पंचायत प्रधान शीतल कटोच, पूर्व प्रधान केसरी देवी, पूर्व उपप्रधान जगतराम, दीपराम, शमशेरसिंह कटोच, पंचायत सदस्य प्रोमिना, सरोजनी, कृष्णा, विनोद कुमार और हरिदास के अलावा पंचायत के कई लोग इसमें शामिल थे। इन लोगों ने स्टोक्स से पंचायत मुख्यालय क्यार गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और शिलारू रावग वाया बनीनाला सड़क की मांग की। स्टोक्स ने पंचायत के लोगों को इन दोनों विकास कार्यों को करने का आश्वासन दिया और 11 जून को क्यारा आकर दोनों कामों का शिलान्यास करने का भरोसा दिलाया। पूर्व उपप्रधान जगतराम ने बताया कि स्टोक्स ने उन लोगों को उनकी सभी समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here