मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहिम में एक कदम आगे बढ़ाते हुए कांगड़ा जिला प्रशासन की एक पहल कांगड़े दी मुन्नी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा ज्वालामुखी में लांच किया। उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की पहल की काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिला लिंग अनुपात में सुधार लाने में एक लंबा रास्ता तय करना होगा, पीएनडीटी अधिनियम का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा कि और निजी क्लीनिकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुछ जिले जैसे ऊना हमीरपुर और कांगड़ा में लिंग अनुपात थोड़ा कम है, उन्होंने पूरे प्रदेश में एक जागरूकता अभियान छेड़े जाने पर बल दिया, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक कॉलर ट्यून, एक फेसबुक पेज और इस अवसर पर बालिकाओं पर एक विशेष ब्रोशर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इसी माह में जन्मी बच्चियों का केक काटकर जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में संस्कृत कक्षाएं शुरू करने और संगीत शिक्षकों की चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति करने की भी घोषणा की,डीसी रितेश चौहान ने इस अभियान के बारे विस्तार से जानकारी दी।