राज्य सूचना आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा 16 और 17 अक्तूबर, 2015 को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 को सुदृढ़ करने के लिये विज्ञान भवन नई दिल्ली में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर, 2015 को प्रातः 10.30 बजे प्रधानमंत्री इस सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय आयोग ने राज्य सूचना आयोग को कहा है कि वह प्रदेश में सूचना का अधिकार को सुदृढ़ करने वाले ऐसे प्रतिष्ठित लोगों के नाम सुझाएं जो अपने खर्चें पर सम्मलेन में भाग लेने के इच्छुक हों।
आयोग ने निजी खर्चें पर इस सम्मेलन में भाग लेने वालेे लोगों से आग्रह किया है कि वे 30 सितम्बर, 2015 तक पूर्ण पते सहित अपना नाम भेजें ताकि राज्य सूचना आयोग उनके नाम को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर केन्द्रीय सूचना आयोग को प्रेषित कर सके।
