सुखु का पलटवार भीड़ जुटाने से या हला गुला करने से संगठन नहीं बनता

0
1111


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि संगठन गांव, बूथ में निवास करता है। हर जिला में संगठन की इकाइयां हैं, भीड़ जुटाने से या हला गुला करने से संगठन नहीं बनता है, सुक्खू ने कहा कि संगठन की कार्यप्रणाली का पता इस बात लगता है कि साढ़े चार साल में कोई भी ऐसा कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर नहीं गया है।

एक दो लोगों को छोड़कर। जो दो लोग गए हैं, उनमें से एक रामपुर से बृजलाल व शिमला ग्रामीण से दो जिला परिषद सदस्य के गए हैं। इसके अलावा हिमाचल से कोई नहीं गया। हमीरपुर से दीपक के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कोई महत्वपूर्ण पदाधिकारी नहीं थे,नगर निगम में सहमति बनाई, 12 की जगह 14 सीटें जीते। अगर सीएम वीरभद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र से दो सीटें जीत जाते तो नगर निगम में कांग्रेस अपना मेयर बना लेती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here