सुंदरनगर पुलिस ने 290 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया गिरफ्तार

0
740

सुंदरनगर : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने हरियाणा के रहने वाले दो युवकों से 290 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
वहीं मामले में आरोपी से चरस के मुख्य स्त्रोत और सप्लाई करने वाले लोगों को लेकर भी गहन जांच अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी चेकिंग पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम के द्वारा हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार की चेकिंग के दौरान 290 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने कार में बैठे दो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक आरोपी की उम्र 30 और दूसरे की 29 वर्ष बताई जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के दिशानिर्देशानुसार नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि इसके तहत पुलिस थाना सुंदरनगर टीम के द्वारा हरियाणा मूल के दो युवकों से 290 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जिन्हें नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here