नाहन। शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से देर शाम 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 15 नए मामले पॉजिटिव मामलों में 8 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं जिनकी उम्र 13 वर्ष से लेकर 72 वर्ष के बीच है। उल्लेखनीय है कि आज दोपहर तक 6 मामले पहले ही आ चुके थे जिनमें 5 गोबिंदगढ़ मोहल्ला और एक कालाअम्ब से संबंधित था। देर शाम तक सिरमौर में कुल 21 मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को 21 मामले कोरोना संक्रमण के सिरमौर जिले में आए हैं।
सिरमौर में 15 और कोरोना पॉजिटिव, एक दिन में आंकड़ा पहुंचा 21
सोमवार को आए नए मामलों में 20 गोबिंदगढ़, एक कालाअंब से पहुंचा