सिरमौर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की गई जान

शरली-मानपुर सड़क पर बोलेरो गिरी तो पांवटा में महिला को बाइक ने मारी टक्कर

0
895


पांवटा साहिब: पांवटा साहिब उपमंडल में आज हुए दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहले हादसे में शरली-मानपुर मार्ग पर बोलेरो एचपी17बी-0733 के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान च्योग गांव के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र जालम सिंह के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक अकेले ही रविवार रात को अपने वाहन में घर जा रहा था। च्योग के ही रहने वाले शूरवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही अन्य लोगों को मौके पर बुलाकर टॉर्चों की मदद से गुलाब सिंह को गाडी बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहींं, दूसरे हादसे में पांवटा साहिब के शमशेरपुर में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार करते हुए बाइक ने टक्कर मार दी। सिर पर चोट आने की वजह से महिला की मौत हो गई। शुरूआती जांच के अनुसार महिला घर से निकल कर कूड़ा फैंकने जा रही थी। पांवटा पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है।

दोनों मृतकों के शवों का पुलिस से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने दोनों की मौत की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here