नगर निगम शिमला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिमला नगर में सभी सार्वजनिक शौचालयों में जल्द ही रेटिंग मशीन स्थापित की जाएगी। यह जानकारी आज नगर निगम आयुक्त पंकज राय ने दी। उन्होंने बताया कि शिमला स्थित मॉल रोड पर टाउन हॉल के सामने वाले शौचालय में इस मशीन को स्थापित किया गया है। इस रेटिंग मशीन के लगाने से शहरवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। लोग इससे शौचालयों की स्थिति, सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लगने से शहरवासी अपने विचार भी रेटिंग मशीन के माध्यम से दे पाएंगे। मशीन में तीन बटन होंगे, जिसके द्वारा आप स्वच्छ अथवा अस्वच्छ में से अपना विकल्प चुन सकेंगे। मशीन में हरे, पीले और लाल रंग के बटन होंगे । हरे रंग का बटन दबाने पर शौचालय की स्वच्छता से संतुष्टि का अर्थ लगाया जाएगा, जबकि पीले रंग का बटन दबाने पर शौचालय की स्थिति ठीक ही मानी जाएगी। लाल रंग का बटन शौचालय की अस्वच्छता स्थिति को बताएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी शौचालय में ज्यादा अस्वच्छता को मत मिलेंगे तो नगर निगम शिमला उस पर उपयुक्त कार्रवाई करेगा। देश भर में ऐसी सुविधा बहुत कम शहरों में उपलब्ध है एवं उतरी भारत में नगर निगम शिमला की भी इस दिशा में पहल है।