नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
कई अनसुलझे सवाल

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा था, अचानक उनके निधन की खबर आई है। बताया यह भी जा रहा है उन्होंने आत्महत्या की है। उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली। सुबह आठ बजे जब गार्ड ने इनका कमरा खटकाया तो सांसद ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है रामस्वरूप शर्मा अपनी बीमारी की वजह से डिप्रेशन में थे। मंडी के शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर 12 मार्च को जब लोगों ने उनकी हालत देख हर कोई स्तब्ध था।
अनसुलझे सवाल
: किसके दवाब में आत्महत्या करने का कदम उठाया ?
: आखिर किस समस्या से परेशान थे सांसद ?
: आत्महत्या से पहले किस किस से थी बात ?
: क्या कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था ?
: पारिवारिक समस्या या फिर कोई और थी वजह ?
: जोगिंद्रनगर के विधायक थे उनके करीबी दोस्त क्या उन्हें था परेशानी की वजह ?
: सांसद रामस्वरूप के मोबाइल से मिल सकती है पुलिस को अहम जानकारी ?
: