
मंडी: मंडी जिला के सुंदरनगर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर जडोल में सड़क किनारे पार्क की गई कार के चारों टायर निकाल लिए गए। देर रात चोर गिरोह कार के चारो टायर खोलकर कार को ईंटो के सहारे खड़ा करके फरार हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जडोल गांव के भूतपूर्व सैनिक व बैंक कर्मी संजीव कुमार पुत्र मनसा राम गांव जड़ोल ने रोजाना की तरह अपनी कार एचपी 69 ए 0396 को सड़क किनारे पार्क कर दिया और घर चले गए। सुबह वापस आने पर देखा कि चोरों द्वारा उनकी गाड़ी के चारो टायरों को खोलकर गाड़ी को ईंटो के सहारे खड़ा किया हुआ था।
कार मालिक द्वारा गाड़ी के टायर चोरी होने की शिकायत सुंदरनगर पुलिस में दर्ज करवाई गई है। वही पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू की गई है।
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया की कार के टायर चोरी होने पर पुलिस थाना में शिकायत मिली है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि चोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।