
नाहन। संगड़ाह-रेणुकाजी सड़क पर शुक्रवार मध्यरात्रि एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मारुति कार (एचपी-18ए-5036) संगड़ाह से ददाहू की ओर जा रही थी। खेगुआ के समीप चालक का गाड़ी से नियंत्रण हटने के कारण कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाजें सुनते ही ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। पेट्रोल पंप से उन्हें 108 रोगी वाहन में ददाहू चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों की स्थिति में सुधार न देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया।
डीएसपी शक्ति सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें मेडिकल रेफर कर दिया है। पुलिस द्वारा चालक के खिलाफ मामला दर्ज की आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।