रोहित ठाकुर ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया

0
961

मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-कोटखाई की ग्राम पंचायत शराैंथा में पांच करोड़ 33 लाख की लागत से बनने वाली नरैण-धराड़ा-मंडाली वाया थाना बरेष्टलु शरौंथा सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बताया कि नौ किलोमीटर की लंबाई वाली इस सड़क के लिए सरकार द्वारा नाबार्ड के तहत धनराशि अनुमोदित कर दी है। इस सड़क के बनने से शरौंथ के थाणा, नरैण, गराला, बरेष्टु गांव लाभान्वित होंगे।

रोहित ठाकुर ने धराड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत 4.41 लाख की राशि से बनने वाली खलाई गांव के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है तथा 8.50 किलोमीटर की लंबाई वाली इस सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो कि अगले वर्ष तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के 1200 लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं हैं, सड़कों के बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इन में सड़कों के बनने से इस क्षेत्र के किसान और बागवान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि पुजारली-कोटी-सरईधार सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 243 लाख की राशि प्रदान की गई है। सात किलोमीटर इस सड़क को नाबार्ड के तहत स्तरोन्नत करने के लिए 5.72 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-कोटखाई की ग्राम पंचायत शराैंथा में पांच करोड़ 33 लाख की लागत से बनने वाली नरैण-धराड़ा-मंडाली वाया थाना बरेष्टलु शरौंथा सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बताया कि नौ किलोमीटर की लंबाई वाली इस सड़क के लिए सरकार द्वारा नाबार्ड के तहत धनराशि अनुमोदित कर दी है। इस सड़क के बनने से शरौंथ के थाणा, नरैण, गराला, बरेष्टु गांव लाभान्वित होंगे।

रोहित ठाकुर ने धराड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत 4.41 लाख की राशि से बनने वाली खलाई गांव के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है तथा 8.50 किलोमीटर की लंबाई वाली इस सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो कि अगले वर्ष तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के 1200 लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं हैं, सड़कों के बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इन में सड़कों के बनने से इस क्षेत्र के किसान और बागवान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि पुजारली-कोटी-सरईधार सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 243 लाख की राशि प्रदान की गई है। सात किलोमीटर इस सड़क को नाबार्ड के तहत स्तरोन्नत करने के लिए 5.72 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरौंठा तथा पीएचसी धराड़ा के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पुजारली, कोटी, सरईधार सड़क को नाबार्ड के अंतर्गत स्तरोन्नत करने के लिए भूमि पूजन किया।

रोहित ठाकुर ने टिक्कर, शरौंठा, धराड़ा, खलाई के ग्रामवासियों की जन समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्या के निपटारे बारे दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नव युवक मंडल खिलाई द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें इस क्षेत्र की 58 टीमों ने भाग लिया, जिसमें नव युवक मंडल खलावण की टीम प्रथम रही।

रोहित ठाकुर ने अपनी एच्छिक निधि से नव युवक मंडल खिलाई को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष जुब्बल-कोटखाई श्री रमेश चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री विक्रम कंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेस मंडल श्री ओम प्रकाश रांटा और शिमला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गिरधारी जनारथा, बीडीसी सदस्य शरौंथा, श्रीमती ज्ञानपति, बीडीसी सदस्य हस्ताड़ी धराड़ा ज्ञान चंद, प्रधान ग्राम पंचायत धराड़ा श्रीमती सरोज कृपटा, बीडीओ रोहड़ू श्री शिवराम आजाद, अधिशाषी अभियंता विद्युत वीपी अवस्थी, बागवान विकास अधिकारी रोहड़ू डॉ. अग्रदास, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एमएल शर्मा तथा विभिन्न अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here