
पांवटा साहिब: शिवपुर पंचायत में 26 वर्षीय युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह तड़के ही युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार शिवपुर पंचायत के हरिपुर टोहाना निवासी मंजीत सिंह ने सुबह सवेरे ही कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ईहलीला समाप्त कर ली। जब परिजन जागे तो देखा कि मंजीत पंखे से लटका हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुरुवाला थाना के प्रभारी विजय रघुवंशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की। बताया जा रहा कि युवक काफी समय से तनाव में था। हो सकता है कि इसके चलते युवक ने यह कदम उठाया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि युवक ने अपने घर के कमरे में चुनरी का फंदा लगाकर कर आत्महत्या की है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।