
शिलाई: उपमंडल के तीन युवकों की हरियाणा के इंद्री में सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई है। एक साथ तीन युवकों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में मारे गए युवक टमाटर बेचने अपनी गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। जानकारी के अनुसार हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा के इंद्री के समीप एक सडक़ हादसे में शिलाई क्षेत्र के तीन युवकों की मौत हो गई हैं। मृतकों में कांडो भटनोल गांव के दो युवक योगराज व सुनील और पदोग गांव का एक युवक गोलू शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग अपनी गाड़ी का इंद्री-यमुनानगर सडक़ के किनारे टायर बदल रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार ट्राले ने युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक मोबाइल पर बात करते दूर घटनास्थल से दूर निकला था, जिस कारण उसकी जान बच गई। दुर्घटना बाद मृतकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां पुलिस दुर्घटना का शिकार हुए लोगों का पोस्टमार्टम करने में लगी है। इस हादसे के बाद शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन भी हरियाणा में घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस से उन्हें सडक़ हादसे की सूचना मिली है। इसमें शिलाई क्षेत्र के तीन युवकों की मौत हुई है।