शिमला में खुलेगा शॉपिंग मॉल, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं – सरकार

0
967
shimla
लोगों को अब एक ही छत के नीचे रोजमर्रा के सामान के अलावा सभी गुणवत्ता वाली वस्तुएं बाजार से कम दामों में मिलेंगी। इसके लिए हिमाचल सरकार ने एक शॉपिंग मॉल खोलने का फैसला लिया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सरकार इसे शिमला में खोलना चाह रही है।

कामयाबी मिलने पर इसे प्रदेश के हर जिले में खोला जाएगा। सरकार ने शॉपिंग मॉल का खाका तैयार कर लिया है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग इसकी प्रक्रिया शुरू कर देगा। इस शॉपिंग मॉल में 50 से 55 दुकानें होंगी। हर दुकान में अलग-अलग सामान उपलब्ध होगा।

खाद्य आपूर्ति विभाग कंपनियों से सीधा सामान उठाएगा। शॉपिंग मॉल में कर्मचारियों की तनख्वाह निकालने के अलावा विभाग इसमें एक दो फीसदी अपनी मार्जन मनी रखेगा। तब भी यह सामान लोगों को बाजार मूल्य की अपेक्षा 5 से 10 फीसदी सस्ता मिलेगा। शॉपिंग मॉल में स्कूल वर्दी, रेडिमेट कपड़े, बिस्तर, फर्नीचर, सूट आदि सामान उपलब्ध होगा। लोगों की डिमांड के मुताबिक भी कंपनियों से सामान उठाया जाएगा।

जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू

शॉपिंग मॉल खोलने के लिए सरकार शिमला में जमीन तलाश रही है। सरकार ऐसी जगह जमीन देख रही है, जहां लोगों की आवाजाही होती रहती है। सड़क का होना भी जरूरी है।
लोगों को फायदा देने के लिए सरकार शॉपिंग मॉल खोलना चाहती है। इसमें लोगों को बाजार मूल्य की अपेक्षा कम दामों पर सामान उपलब्ध होगा। खाद्य आपूर्ति निगम की आय में भी इजाफा होगा।
तरुण कपूर, अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य आपूर्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here