अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जीसी नेगी ने आज यहां बताया कि 4 मई 2016 को पूर्वाहन 9.30 से 10.30 बजे के बीच पुराना बस स्टैंड शिमला व लोकल बस स्टैंड शिमला में कुछ पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, टैक्सी चालकों व अन्य व्यक्तियों के बीच मारपीट की घटना की जांच, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) द्वारा की जा रही है।
उक्त घटना के बारे में कोई भी व्यक्ति/गवाह जो घटना के समय, घटना स्थल पर मौजूद था और वह इस बारे में कोई भी जानकारी या ब्यान देना चाहता हो, तो वह जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) के कार्यालय में 6 जून, 2016 तक अपना बयान दर्ज करवा सकता है या जानकारी दे सकता है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति के पास इस घटना की सीसीटीवी फुटेज या विडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध हो तो वह इसे भी सीडी के माध्यम से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के कार्यालय में 6 जून, 2016 तक प्रस्तुत कर सकता है।