शांति और शालीनता बनाएं रखें गुड़िया हम सबकी बेटी, इस मामले को राजनीति से रखें दूर

0
917


शिमला नागरिक सभा के पदाधिकारी कोटखाई गुड़िया मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए, पर राज्यपाल ने लताड़ लगाई। राज्यपाल ने कहा कि वह इस मामले पर अपनी राजनीतिक रोटियां न सेकें। उन्होंने कहा कि नागरिक सभा के पदाधिकारी इस मामले को राजनीतिक मोड़ देना चाह रहे हैं। जब ज्ञापन सौंपने आए तो उन्होंने शालीनता के साथ बात करना उचित नहीं समझा। इस दौरान राज्यपाल काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि इस मामले में करीब 10 से 12 संस्थाएं उन्हें ज्ञापन सौंप चुकी है। लेकिन इस तरह का व्यवहार किसी ने नहीं किया।

राज्यपाल ने कहा कि लोगों ने मामले को सीबीआई में देने की मांग की थी। मामला अब सीबीआई के पास जा चुक्का है। सीबीआई की टीम ने जांच शुरू कर दी है, और 14 दिनों के भीतर रिपोर्ट भी सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें मामले की गंभीरता का पता हैं, हिमाचल जैसी देवभूमि में इस तरह पहली घटना हुई है, और ये अच्छा संकेत नहीं। जनता की आवाज़ में परमात्मा की आवाज़ होती है, तो इसमें लोगों को न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, रोजाना सरकार व पुलिस इसकी रिपोर्ट ली जा रही है, उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर ही मामला सीबीआई को भी सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here