शहीद अंचित शर्मा के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना, एक सदस्य को नौकरी की मांग

0
723


राजगढ़: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हुए राजगढ़ के जवान अंचित शर्मा के घर धार पजेरा जाकर परिजनों को सांत्वना दी। उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर और अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे। राठौर ने अफसोस जताया कि वह अंचित शर्मा की अंतिम यात्रा में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस की तरफ से हुतात्मा को पुष्पांजलि अर्पित की गई थी।

राठौर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। इसके अलावा पनैली से धार पजेरा तक की सड़क को पक्का किया जाए और इसका नामकरण अंचित शर्मा के नाम पर रखा जाए। उन्होंने ये भी मांग की कि स्थानीय मिडल स्कूल को भी अपग्रेड किया जाए और शहीद के अंत्येष्टि स्थल को एक ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाए, जो हुतात्मा अंचित शर्मा की भी इच्छा थी क्योंकि वह बचपन से वहीं पर खेला करते थे। उसके अतिरिक्त राठौड़ ने अपील की कि शहीद की शहादत पर राजनीति न की जाए और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर अंचित शर्मा के बलिदान का सम्मान हो। इस मौके पर उनके साथ गंगूराम मुसाफिर और संजीव शर्मा सहित स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here