
पांवटा साहिब: वन विभाग ने जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पांवटा वन विभाग की टीम ने खारा वन क्षेत्र के अंतर्गत लाई व कुकड़ो के जंगल में रविवार को कच्ची शराब बनाने की 8 भट्टियों को नष्ट किया। इसके अलावा टीम ने लगभग 17 ड्रमों में रखी 2050 लीटर लाहन को भी नष्ट किया गया है। पांवटा वन विभाग के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने एक टीम गठित की थी। टीम ने खारा वन क्षेत्र के जंगल में कच्ची शराब बनाने की 8 भट्टियां को तहस-नहस कर दिया। इस कार्रवाई में वनरक्षक रणवीर ,अनील रतन, वनकर्मी हरिचंद व बलवीर ने खारा जंगल में जाकर 8 भट्टियों मे 17 ड्रमों मे रखा 2050 लीटर लाहन नष्ट किया।
डीएफओ कुणाल ने बताया कि टीम ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने 8 ड्रमों में रखी लगभग 2050 लीटर लाहन भी नष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि विभाग आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा।