आय से अिधक संपत्ति के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली की विशेष अदालत ने हिमाचल के सीएम , उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व 7 अन्य को समन जारी कर 22 मई को पेश होने को कहा। सीबीआई ने 3 मई को 9 लोगों को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें वीरभद्र, प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह, प्रेमराज, लवन कुमार रोच, वकामुल्ला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया का नाम था।
सोमवार को चार्जशीट पर सुनवाई के बाद ही समन जारी किया गया है। सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई ने 222 गवाहों की भी सूची भी पेश की है। इस मामले में सीबीआई ही नहीं बल्कि ईडी भी सीएम आैर उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी है।
आरोप है कि वीरभद्र ने केंद्र में मंत्री रहते हुए आय से ज्यादा संपत्ति कमाई है। पूछताछ से लेकर सभी आैपचारिकताएं पूरा करने के बाद वीरभद्र के खिलाफ सीबीआई ने दिल्ली की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की है। इसी चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के विशेष कोर्ट ने सीएम सहित अन्य लोगों को समन जारी किया है।