रामपुर : रामपुर में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद ज़िला रामपुर द्वारा एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बीते दिन मुम्बई में हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा बदले की भावना में की गई कार्यवाही के विरोध में ज्ञापन दिया। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना ने महाराष्ट्र में फैले ड्रग माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था जिसके चलते शिव सेना के शीर्ष अधिकारियों द्वारा कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणिया की गई थी जिसका विरोध पूरे देश मे सर्वप्रथम विश्व हिंदू परिषद हिमाचल के अध्यक्ष डॉ .लेखराज राणा जी ने किया था जिनकी पहल से ही कंगना को वाए प्लस सुरक्षा दी गयी।
आज विश्व हिंदू परिषद ज़िला अध्यक्ष सुरेश मेहता और विहिप नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अन्य कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे सरकार की कड़ी आलोचना की और बीएमसी द्वारा कंगना के दफ्तर की बिल्डिंग को गिराने को एक निंदनीय कार्य कहा। सुरेश मेहता ने बीएमसी से मांग उठाई है कि कंगना के नुकसान की भरपाई करे और उन्होंने सीधे शब्दो मे उद्धव सरकार को कह दिया कि वे ये ना समझे कि कंगना अबला और अकेली है उसके साथ पूरा देश है और आवश्यकता पड़ी तो हिमाचल विहिप का एक एक कार्यकर्ता मुंबई पहुंच कर अपनी बहन की रक्षा के लिए खड़ा हो जाएगा। इस अवसर पर आरएसएस से मोंटी लिहान्तु , प्रियव्रत, ॐ बघाई , नीतीश शर्मा, चंदर गौतम, लेखराज शर्मा ,अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।