उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने 23 जून, 2016 को आयोजित किए जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान में सभी लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। वह आज विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि यह अभियान जिला में 23 जून को प्रातः 7 बजे आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं तथा सार्वजनिक स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।
शिमला शहरी क्षेत्र में जोन चिन्हित किए गए हैं और यहां अधिकारियों के माध्यम से समन्वय किया जाएगा। इस अभियान में विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। बैठक में एडीसी डी के रतन, आयुक्त नगर निगम पंकज राय, एडीएम जीसी नेगी, सुनील शर्मा, एसी प्रशांत सरकैक, एसडीएम हेमिस नेगी, एसी ईशा ठाकुर, पीओ डीआरडीए भावना शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनम नेगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।