विधानसभा का घेराव करेगी हिमाचल कांग्रेस

महंगाई, स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने के मुद्दे पर होगा घेराव करेगी कांग्रेस

0
757


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है और विपक्ष इस बार जम कर प्रदेश सरकार को घेरने के मूड में है। विपक्ष हर मुद्दे पर सरकार से जवाब की तलबगार है। कांग्रेस के विधायक जहां सदन के अंदर सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर जयराम सरकार को महंगाई, वितीय हालात, बिजली-पानी की मंहगी दरों, कानून व्यवस्था और बाहरी राज्यों के लोगों को हिमाचल में नौकरी देने के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन और घेराव करेगी।

इस संबंध कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर में बताया कि कल मंगलवार 8 सितंबर को चौड़ा मैदान में कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी। प्रदेश में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है और प्रदेश की आर्थिक हालत भी कमजोर है। साथ ही सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को लगातार नौकरी दे रही है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने सचिवालय में बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी दी जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध किया और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अब बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी नहीं दी जाएगी लेकिन जेई इलेक्ट्रिक के पदों में फिर से नौकरियां दी गई है जिसको लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करने को मजबूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here