हिमाचल के लोक नृत्य न केवल देश बल्कि विदेश में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। इस लोक विधा के संरक्षण व संवर्धन के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज अंतर्राष्टीय ग्रीष्मोत्सव शिमला की कड़ी में जिला भाषा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में यह उदगार प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला शिमला के विभिन्न स्कूलों व विभिन्न लोक नृतक दलों के लगभग 460 नृतक कलाकार अपनी प्रतिभा को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ दल को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के तहत प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जाता है। प्रशासन का प्रयास रहता है कि उत्सव के तहत लोक कलाओं को अधिक से अधिक प्रदर्शित किया जाए।