देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वीरवार को शिमला पहुंचे। छाराबड़ा स्थित कल्याणी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वे राज्य के पांच दिवसीय प्रवास पर हैं। राष्ट्रपति कल्याणी हैलिपैड पर दोपहर 1.45 बजे पहुंचे। उनके साथ बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी साथ पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए हिमाचल पुलिस के करीब 1100 जवान सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें पुलिस मुख्यालय, सीआईडी के पुलिस अधिकारियों सहित जगह-जगह क्यूआरटी की टीम भी मुस्तैद रही। छराबड़ा से लेकर पीटरहॉफ तक पुलिस ने सुरक्षा का पूरा इंतजाम किए हैं। राजभवन, राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट व पीटरहॉफ तक 9 एसपी, 19 राजपत्रित अधिकारी व 11 सौ जवान छह जून तक मुस्तैद रहेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को पीटरहॉफ में आईजीएमसी के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे और सायंकाल वह राजभवन में आयोजित डिनर में शामिल होंगे।
वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा जिन्हें राष्ट्रपति प्रवास के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग अधिकृत किया गया है। नगर निगम शिमला के महापौर संजय चौहान, उप महापौर टिकेंद्र पंवर, मुख्य सचिव वीसी फारका, पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, जीओसी-इन-सी आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हरिज, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार टीजी नेगी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मोहन चौहान, विशेष सचिव अश्वनी कुमार, उपायुक्त शिमला रोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी, नगर निगम शिमला के महापौर संजय चौहान व उप महापौर टिकेंद्र पंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।