राष्ट्रपति ने श्री जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया

0
927

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मुझे श्री जगमोहन डालमिया के निधन के विषय में जानकर दुख हुआ। श्री डालमिया स्वप्नदर्शी और भारतीय क्रिकेट की विख्यात हस्ती थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री डालमिया ऐसे उद्योगी थे जिनके व्यापारिक उद्यमों तथा विविध औद्योगिक उपक्रमों में उनके योगदान से राष्ट्रीय विकास में सहायता मिली तथा हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ।

उनके निधन के कारण राष्ट्र ने एक ऐसे व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसने भारतीय क्रिकेट तथा उद्योग जगत को भी नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। उन्हें सदैव उनके अथक प्रयासों तथा सभी कार्यकलापों में समर्पण के लिए याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here